भूलेख नक्शा यूपी चेक और डाउनलोड करें 2025 upbhunaksha gov in

भूलेख नक्शा यूपी देखें उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद् विभाग द्वारा जमीन, खेत, प्लाट, घर इत्यादि के UP Bhulekh Naksha ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गयी है Bhu Naksha UP से जुडी जानकारी के लिए राजस्व परिषद् विभाग द्वारा upbhunaksha gov in पोर्टल आरम्भ की है

UP Bhu Naksha पोर्टल के मदद से राज्य के कोई भी नागरिक अपने घर बैठे जमीन, खेत, प्लाट के भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है उप भूलेख नक्शा चेक और डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है

भूलेख नक्शा यूपी डाउनलोड करें

Bhunaksha UP चेक और डाउनलोड करने के लिए हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है और सभी स्टेप के लिए डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़कर भूलेख नक्शा यूपी चेक और डाउनलोड कर सकते है भूलेख नक्शा यूपी २०२० से जुडी जानकारी के लिए लेख को निचे पढ़ें |

UPbhunaksha gov in Portal Overview

आर्टिकल का नामभू नक्शा डाउनलोड कैसे करें
पोर्टल का नामupbhunaksha gov in
विभागराजस्व परिषद् विभाग उत्तर प्रदेश
उद्देश्यजमीन, खेत, प्लाट का नक्शा उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य समस्त भूमि धारक
आरम्भ की गयीराजस्व परिषद् विभाग द्वारा
अधिकारिक वेबसाइटUpbhunaksha.gov.in
राशन कार्ड डाउनलोड करेंयहाँ से करें
राशन कार्ड स्टेटस देखेंयहाँ से देखें
राशन कार्ड लिस्ट देखेंयहाँ से देखें
बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करेंयहाँ से करें

भूलेख नक्शा यूपी चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

यदि आप Bhu Naksha Uttar Pradesh ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे दिए स्टेप को फोलो करें हम निचे स्टेप वय स्टेप भूलेख नक्शा यूपी चेक और डाउनलोड करना बताए हुए है

  • UP Bhulekh Naksha चेक और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद् विभाग के अधिकारिक वेबसाइट Upbhunaksha.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको थ्री डॉट मेनू विकल्प दिखेगा | उस मेनू विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी सेलेक्ट करना होगा | जैसे
  • सबसे पहले अपना District Select करना होगा |
  • इसके बाद अपना Tehsil Select करना होगा |
  • इसके बाद अपना Village Select करना होगा |
  • इसके बाद अपना Plot Number Select करना होगा |
  • ऊपर बताए हुए जानकारी सेलेक्ट करने के बाद भू नक्शा, प्लाट नंबर, एरिया, ओनर डिटेल्स जैसे नाम, ग्राम स्थान, खाता नंबर इत्यादि जानकारी खुलकर आ जाएगा | सभी जानकारी के निचे में Map Report का विकल्प दिखेगा | उस विकल्प पर क्लिक करना है और फिर आपका भू नक्शा डाउनलोड हो जाएगा |
  • इस प्रकार से UP Bhu Naksha चेक और डाउनलोड कर सकते है अधिक जानकारी के लिए लेख को निचे पढ़ें |

UP Bhulekh Naksha Login करने की प्रक्रिया

  • UP Bhulekh Naksha Login करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्व परिषद् विभाग के अधिकारिक वेबसाइट Upbhunaksha.gov.in पर जाना है
  •  अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के ऊपर में आपको LOGIN विकल्प दिखेगा | उस विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में लॉग इन पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज और सेलेक्ट करना होगा | जैसे
  • सबसे पहले अपना USERNAME दर्ज करना है
  • इसके बाद अपना PASSWORD दर्ज करना है
  • इसके बाद डिस्ट्रिक्ट और तहसील सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद निचे दिए कैप्चा कोड बॉक्स में दर्ज करना है और फिर LOGIN विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप सफलतापूर्वक Bhu Naksha UP Login हो जाएँगे | इस प्रकार से आप यूपी भूलेख नक्शा लॉग इन कर सकते है

Bhu Naksha UP Important Links

यूपी भू नक्शा डाउनलोड करेंClick Here
यूपी भू नक्शा लॉग इन करेंClick Here
यूपी भूलेख खसरा खतौनी देखेंClick Here
यूपी राशन कार्ड लिस्ट देखेंClick Here
राशन कार्ड डाउनलोड करेंClick Here
राशन कार्ड स्टेटस देखेंClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटUpbhunaksha.gov.in
आर्टिकल वेबसाइटSewayojanportal.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top